AZAD VIP NEWS
जौनपुर, सिकरारा:
जनपद जौनपुर के विकासखंड सिकरारा अंतर्गत देहजूरी गांव में बुधवार को श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला, जब जय गुरुदेव पंथ के प्रसिद्ध संत पंकज महाराज गांव के प्रधान राजेश यादव के आवास पर पधारे। पंकज महाराज के आगमन से गांववासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों ने पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्राम प्रधान राजेश यादव ने बताया कि "हमने महाराज जी से विनती की थी कि जब उनका गांव में कार्यक्रम हो, तो वे एक बार हमारे घर भी पधारें। आज हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने हमारे आवास पर आकर हमें कृतार्थ किया।"
महाराज जी ने लगभग आधे घंटे तक घर पर विश्राम किया और क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने सत्संगी संदेश में कहा, "शाकाहारी बनो, जीवों पर दया करो और सदैव सुखी रहो।" उनका यह संदेश समाज में शांति, करुणा और अहिंसा को बढ़ावा देने वाला रहा।
गांव के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंकज महाराज का काफिला जब गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। महाराज जी का मुख्य आश्रम उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित है और वे पूरे देश में भ्रमण कर लोगों को सद्भाव, संयम और शुद्ध आहार का संदेश दे रहे हैं।
ग्रामवासियों ने महाराज जी से आशीर्वाद लेकर उनके चरणों में नमन किया और उनके प्रवचनों को आत्मसात करने की बात कही। इसके बाद पंकज महाराज अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश