AZAD VIP NEWS
सिकरारा।
आज सुबह ग्राम सभा लाजी पार के पास शारदा सहायक नहर पर एक पिकअप वाहन कुछ गायों को लेकर जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि वाहन से एक मृत गाय को नहर की पटरी पर फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खुदवाया और मृत गाय को सम्मानपूर्वक दफन कराया। इस कार्य में प्रधान के साथ संजय सिंह, रामकृष्ण यादव, कुलदीप यादव, दीपक यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट.प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश