AZAD VIP NEWS
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के सुजानगंज थाना अंतर्गत सराय पड़री गाँव में शनिवार रात हुए मनोज यादव (27) हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। शुरुआती तहरीर में 9 लोगों को नामजद किया गया था, लेकिन जांच में सभी निर्दोष पाए गए।
सीओ बदलापुर गोल्डी गुप्ता ने बताया कि हत्या का खुलासा फॉरेंसिक और पुलिस टीम की गहन जांच से हुआ। चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक का 19 वर्षीय भतीजा प्रदीप यादव ने की थी।
पुलिस के मुताबिक, मनोज शनिवार रात पाही पर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। देर रात घर न लौटने पर परिजन चिंतित थे। अगली सुबह भतीजे प्रदीप ने ही छत पर शव देखकर परिवार को सूचना दी। जांच में सामने आया कि हत्या में ईंट-पत्थरों और लोहे की रॉड का इस्तेमाल हुआ था।
आरोपी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट बरामद की गई है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश