-->

Notification

×

Iklan

घर के पास टहल रहे अध्यापक को बदमाशों ने मारी गोली, विरोध करने पर हुई वारदात

सोमवार, 1 सितंबर 2025 | 1:10:00 pm WIB Last Updated 2025-09-01T07:40:19Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर:
हौसला बुलंद बदमाशों ने रविवार को एक अध्यापक पर हमला कर गोली मार दी। बदमाशों ने चैन और ब्रेसलेट छीनने का प्रयास किया, लेकिन जब शिक्षक ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी।

घटना में गोली शिक्षक की जंघा आर-पार निकल गई। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया तो वे मौके से फरार हो गए।

घायल शिक्षक का नाम संतोष कुमार यादव (45 वर्ष) है, जो कंधरापुर थाना क्षेत्र के लाइन बाजार के रहने वाले हैं। वे बक्सा ब्लॉक के उदयपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर एडिशनल एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी है।

घायल संतोष यादव को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल, जौनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh