AZAD VIP NEWS
सिकरारा
ग्राम सभा रईया के गुलजारगंज रामलीला मैदान से होते हुए लंबाई लगभग 4 किलोमीटर को समेटे तेहुए पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया संपर्क मार्ग शारदा सहायक नहर को पारकरते हुए बथुआवर तिराहे पर मिला दिया गया जिस पर सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आवागमन है जिसमें बथुआवर तिराहे से लेकर ग्राम सभा कठार तक संपर्क मार्ग पर अनगिनत गड्ढे हो गए हैं और उन गड्ढे में पानी भर गया है जिससे आवा गमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है रइया कठार अलीशापूर किस सरहद पर स्थित संपर्क मार्ग पर एक बड़ा गड्ढा बन गया जिसमें बरसात का पानी अधिक इकट्ठा हो गया गद्दा गहरा होने के कारण लोग उसमें गिर जाते हैं लोगों का मोबाइल गिर जाता है लेकिन जिम्मेदार लोग अभी भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहेहै इस संबंध में गांव के समाजसेवी संतोष कुमार गौतम अमरनाथ गौतम बाबा गौतम दूधनाथ गौतम पन्नालाल विश्वकर्मा बांकेलाल जो अगल-बगल के निवासी हैं
उक्त लोगों ने बताया कि आए दिन मोटरसाइकिल सवार गिरते पड़ते रहते हैं सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को होती है जो स्कूल आते जाते रहते हैं इस संबंध में अलीशापुर ग्राम प्रधान पन्नीलाल रईया ग्राम सभा प्रधान पंकज जयसवाल से उक्त गड्ढे में ईट और रवीश गिरवाने की बात कही जा रही है लेकिन अभी उन लोगों द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोगों का कहना है कि अगल-बगल के प्रधानों द्वारा अगर उसमे इटऔर रावीश गिरवाकर उसका समतलीकरण कर दिया जाएगा तो लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश