AZAD VIP NEWS
जौनपुर, सुजानगंज।
थाना सुजानगंज थानाप्रभारी यजुवेंद्र सिंह ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल की दुकान में सेंधमारी करने वाले एक अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। थाना प्रभारी यजुवेंद्र सिंह ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के कुल 34 मोबाइल फोन, 1 एयरबड, 12 टेम्पर्ड ग्लास, 7 एयरफोन, 2 हेडफोन, 1 स्मार्ट वॉच बड, ₹2000 नकद और चोरी में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर प्रेम का पुरा गांव में की गई, जहां आरोपी चोरी का माल आपस में बांटने की तैयारी में थे।
जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार निवासी ग्राम फरीदाबाद ने 6 अगस्त को थाने में सूचना दी थी कि उनकी मोबाइल की दुकान में पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस मामले में थाना सुजानगंज पर मु.अ.सं. 224/2025, धारा 305(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
तफ्तीश के दौरान जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, तो संतलाल शर्मा के खंडहरनुमा मकान पर छापा मारा गया, जहां पांचों आरोपी चोरी का माल आपस में बांटते पकड़े गए।
थाना प्रभारी यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और अन्य जनपदों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश