AZAD VIP NEWS
जौनपुर (बक्शा)। ग्राम सभा उतरेजपुर में इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर न होने की शिकायत पर सिकरारा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पवन कुमार ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
गांव निवासी असरफ अली के घर पर लगे हैंडपंप को रिबोर कराने के आदेश ब्लॉक स्तर से कई माह पूर्व जारी किए जा चुके थे, लेकिन रूबीना बेगम, आशीम और सोनू द्वारा आपत्ति जताने के चलते कार्य रुक गया था। यह विवाद करीब सात माह से चल रहा था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ पवन कुमार के साथ सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) कृष्ण कुमार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी (कॉपरेटिव) ब्रह्मजीत सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन कुमार यादव, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी को शीघ्र हैंडपंप रिबोर कराने का निर्देश दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग व ग्रामीण मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि हैंडपंप रिबोर की समस्या को लेकर आवश्यक कार्रवाई तुरंत सुनिश्चित कराई जाएगी।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश