AZAD VIP NEWS
जौनपुर | सिकरारा
जनपद जौनपुर के विकासखंड सिकरारा के शुरुआर पट्टी गांव से निकलकर जनता की आवाज़ बन चुके युवा भाजपा नेता भोपाल सिंह उर्फ भोले ने आज जामगांव में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ रैली को संबोधित करते हुए ऐसा जोशीला और भावुक भाषण दिया कि हर कोई स्तब्ध रह गया। उन्होंने कहा:
> “जीवन रहे या न रहे, लेकिन जनता के लिए मैं लड़ता रहूंगा।”
भोले सिंह के इस जज्बे को सुनकर गांव के सम्मानित नागरिक टूटे-फूटे सड़कों पर उनके साथ विरोध में उतर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि:
> “नेता लोग काली-काली गाड़ियों में आते हैं, वोट लेकर चले जाते हैं। लेकिन गांव की टूटी सड़कें, बीमार बुज़ुर्ग, स्कूल जाते बच्चे—इनका दर्द कौन सुनेगा?”
जनता ने ठाना, अबकी बार भोले भाई!
गांववासियों ने एकमत होकर ऐलान किया कि इस बार वार्ड नंबर 43 से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वे भोपाल सिंह (भोले) को ही जिताएंगे। जनता का कहना है कि:
> “जो नेता हमारे साथ सड़कों पर उतर सकता है, वही हमारे हक की लड़ाई भी लड़ेगा।”
कलेक्ट्रेट तक लड़ाई का एलान
भाजपा नेता भोले सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा:
> “अगर शीघ्र इस रोड का निर्माण नहीं शुरू हुआ तो हम सब मिलकर जौनपुर कलेक्ट्रेट में शांतिपूर्ण धरना देंगे।”
उनकी इस घोषणा ने स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश