-->

Notification

×

Iklan

भ्रष्टाचार के शिकंजे में जिला पंचायत सदस्य और मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 | 3:17:00 pm WIB Last Updated 2025-08-29T09:48:04Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
महमदपुर गांव बना भ्रष्टाचार की जीती-जागती मिसाल

मड़ियाहूं (जौनपुर)।
मड़ियाहूं विकासखंड में भ्रष्टाचार और लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। क्षेत्र की लोकप्रिय बताई जाने वाली ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा यादव पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

महमदपुर गांव में करीब दो लाख अठारह हजार रुपये की लागत से बनाई गई नाली महज दो महीने में ही जर्जर होकर धराशायी हो गई। अब यह नाली खंडहर का रूप ले चुकी है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और ब्लॉक प्रमुख के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

एडीओ पंचायत बोले – होगी जांच

जब इस मामले पर मड़ियाहूं के एडीओ पंचायत से मीडिया ने बात की तो उन्होंने स्वीकार किया—
“शिकायत की जानकारी मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

जिला पंचायत सदस्य पर भी सवाल

इसी कड़ी में वॉर्ड नंबर 48 के जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कुछ वर्ष पहले भगीरथपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी पर खड़ंजा और हाल ही में मलिकानपुर गांव में कराए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता भी संदिग्ध पाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य केवल कागजों पर मजबूत और हकीकत में बेहद कमजोर हैं।
ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों ने कहा—
“यह नाली विकास का नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है। जनता के पैसे की खुली लूट हो रही है और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।”

बड़ा सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मड़ियाहूं के बीडीओ और जिले के डीएम इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे, या फिर यह मामला भी गोलमोल कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?
×
New Update Just Now Refresh