AZAD VIP NEWS
मछलीशहर (जौनपुर)।
मछलीशहर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों आवारा पशुओं का अघोषित ठिकाना बन गया है। मछलीशहर से जंघई तक के बीच तिलौरा बाजार, बंधवा बाजार, चौकी खुर्द, गोधना बाजार और मोलनापुर बाजार में सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि रात में भी छुट्टा गोवंश सड़कों पर डेरा जमाए दिखाई देते हैं।
सड़क पर आराम फरमाते ये जानवर राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बारिश के मौसम में खेतों में कीचड़ होने से ये पशु सूखी जगह की तलाश में राजमार्ग को सबसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं और पूरी रात वहीं गुजारते हैं।
स्थिति तब और खतरनाक हो जाती है जब रात के अंधेरे में काले रंग के गोवंश अचानक सामने आ जाते हैं। तेज रफ्तार वाहनों के चालकों को इन्हें देखने और संभलने का मौका तक नहीं मिल पाता, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि इन आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं मौजूद हैं, इसके बावजूद इनका खुलेआम घूमना प्रशासन की निष्क्रियता और लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश