-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में युवक की सिर कूंचकर नृशंस हत्या, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

शनिवार, 23 अगस्त 2025 | 9:49:00 pm WIB Last Updated 2025-08-23T16:20:03Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव में शुक्रवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी 27 वर्षीय मनोज कुमार यादव की अज्ञात हमलावरों ने वजनी वस्तु से सिर कूंचकर हत्या कर दी।

मनोज शुक्रवार रात रोज की तरह भोजन करने के बाद घर से लगभग 500 मीटर दूर पाही पर बने कमरे की छत पर सोने गया था। रात के किसी समय उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारे घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

शनिवार की सुबह मनोज का 14 वर्षीय भतीजा प्रदीप यादव पाही पर पहुंचा। उसने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। छत पर चढ़ने पर उसने मनोज का खून से लथपथ शव देखा। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। सीओ बदलापुर एवं प्रशिक्षु आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बताया कि परिजन हत्या के कारणों से अनभिज्ञ हैं। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर राजफाश किया जाएगा।

मनोज की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की वारदातें क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही हत्यारों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)

×
New Update Just Now Refresh