-->

Notification

×

Iklan

चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे की ली जान, बोलने के तरीके पर भड़का विवाद

शनिवार, 23 अगस्त 2025 | 10:02:00 pm WIB Last Updated 2025-08-23T16:32:30Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र की छोटी चिट्को राजभर बस्ती में शुक्रवार की रात रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई। मामूली कहासुनी में चाचा ने अपने 32 वर्षीय भतीजे की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार अपने घर के बाहर साथियों के साथ बैठा था। तभी चाचा रामदयाल राजभर ने उसे खाने के लिए बुलाया। बताया जाता है कि बुलाने के अंदाज पर राजकुमार ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि रामदयाल ने घर से लाठी लाकर भतीजे के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर केराकत सीओ अजीत कुमार रजत और चंदवक थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से पुलिस को रोक दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

रिपोर्ट – प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
×
New Update Just Now Refresh