AZAD VIP NEWS
जौनपुर। जन्माष्टमी पर्व पर जौनपुर जनपद के बदलापुर थाने से बड़ा अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में देर रात अश्लील गानों पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी सूचना पुलिस कप्तान को मिली तो उन्होंने तत्काल सख़्ती दिखाते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए कप्तान ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी गई है। कप्तान ने स्पष्ट कहा कि थाना कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा का केंद्र है, न कि मनोरंजन का स्थल।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय स्तर पर भी इस घटना की चर्चा जोरों पर है।
रिपोर्ट.प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश