-->

Notification

×

Iklan

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – जौनपुर बस हमला

बुधवार, 20 अगस्त 2025 | 1:06:00 am WIB Last Updated 2025-08-19T19:37:05Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर से मछलीशहर जा रही रोडवेज जनरथ बस (UP53DT4802) पर मंगलवार रात लगभग 10 बजे बीबीपुर के पास कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, सफेद रंग की XUV 300 (UP70GS7333) से आए बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक चंदन मलेशिया (निवासी कुशीनगर) पर रिवाल्वर की बट से हमला कर दिया। हमले में चालक के सिर में गंभीर चोट आई।

घटना की जानकारी मिलते ही सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मछलीशहर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद बस को थाने पर खड़ा करा दिया गया है।

चालक का बयान
चंदन मलेशिया ने बताया कि गुलजारगंज बाजार पार करने के बाद कार सवार युवकों ने हार्न बजाकर हाथ दिया। उसे लगा कि शायद यात्री चढ़ना चाहते हैं, इसलिए उसने बस धीमी की। तभी बदमाशों ने बस रोककर हमला बोल दिया।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने कार का नंबर नोट कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द होने का दावा किया है।

स्थानीय आक्रोश
लोगों का कहना है कि यह वारदात साफ दिखाती है कि कार सवार बदमाश पुलिस-प्रशासन से बेख़ौफ़ हैं। वहीं, सवाल उठ रहे हैं कि योगी सरकार की अपराधियों पर सख़्ती की बातों के बावजूद ऐसे हमलावर सरेआम घटनाओं को अंजाम कैसे दे रहे हैं।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh