AZAD VIP NEWS
सिकरारा (जौनपुर): थाना सिकरारा पुलिस ने चार दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय नवाबाद निषाद बस्ती, सादात बिंदुली में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह करीब चार बजे निरीक्षक (क्राइम) राम कुमार सिंह को मिले सुराग के आधार पर एसआई विनोद सिंह व टीम ने जौनपुर-रायबरेली हाईवे स्थित जाम गांव मोड़ के पास दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमित कुमार चौहान और सोनू चौहान, दोनों निवासी सादात बिंदुली गांव के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से एक झोले में रखा पांच केवीए का ट्रांसफार्मर और स्टार्टर बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने उक्त सामान प्राथमिक विद्यालय से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश