सिकरारा। थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा कुल्हाड़ी से के काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर त्वरित कार्रवा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण औ क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार आरोपी इन्द्रजीत गिरी पुत्र कैलाशनाथ गिर निवासी ग्राम सैदपुर, थाना सिकरारा, उम्र लगभग 31 वर्ष है। वायरल वीडियो में आरोपी क जन्मदिन के केक को कुल्हाड़ी से काटते हुए देखा गया, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने क आशंका थी। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को बीएनएस की धारा के तहत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की।
रिपोर्ट:प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश