-->

Notification

×

Iklan

Jaunpur News:हत्या के बाद परिजनों ने शव को आरोपी के घर रखने की कोशिश, 16 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

शनिवार, 12 जुलाई 2025 | 6:19:00 pm WIB Last Updated 2025-07-12T12:49:40Z
    Share
जौनपुर (तेजीबाजार/सिकरारा):
10 जुलाई की रात करीब 8 बजे तेजीबाजार थाना क्षेत्र के सकलदेलहा गांव के पास 40 वर्षीय सुरेश पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरोज पाठक हरीगांव (थाना सिकरारा) के निवासी थे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय राहगीरों द्वारा पहचान कर परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद तेजीबाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तेजीबाजार थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो घंटे के भीतर ही तीन नामजद आरोपियों — आदित्य पाठक, घनश्याम पाठक और नागेंद्र पाठक — को गिरफ्तार कर लिया गया और अगले दिन उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

परिजनों के अनुसार, सुरेश पाठक का पड़ोसियों से 6 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिस पर पहले से मुकदमा न्यायालय में लंबित है। वर्ष 2022 में इसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें हीरालाल पाठक की मौत हो गई थी। इस मामले में सुरेश पाठक को जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में भीलमपुर चौकी पर कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

शव के अंतिम संस्कार से परिजनों ने किया इनकार

11 जुलाई की रात करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने दहाड़ मारकर रोते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान परिजनों ने शव को विपक्षियों के घर के सामने रखने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से यह प्रयास विफल हो गया।

पुलिस की समझदारी से हुआ अंतिम संस्कार

सिकरारा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह और तेजीबाजार थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने परिजनों को समझाया और अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन 12 जुलाई को करीब 16 घंटे के गतिरोध के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। सरोज पाठक का अंतिम संस्कार भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रामघाट पर किया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh