AZAD VIP NEWS
सिकरारा (मड़ियाहूं): मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव की निवासी नीलम ने अपने ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पति के साथ उसके ससुर नन्हेंलाल गौतम और देवर विशाल उर्फ सहादुर ने मिलकर मारपीट की।
नीलम का आरोप है कि जब वह बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी जमीन पर गिराकर लात-घूंसे और थप्पड़ से मारा-पीटा। पीड़िता का कहना है कि वह पांच माह की गर्भवती है और इस हमले में उसके पेट में भी गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद वह किसी तरह अपने पति को लेकर मड़ियाहूं थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने घंटों बैठाकर रखा और FIR की कॉपी तक नहीं दी। नीलम का कहना है कि उसके ससुर और देवर का पुलिसकर्मियों से संबंध है क्योंकि वे हरे पेड़ों की अवैध कटाई के धंधे में शामिल हैं, और इसी वजह से पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
पीड़िता नीलम ने कहा, "अगर हमें थाने से न्याय नहीं मिला तो हम पति-पत्नी दोनों उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।"
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश