AZAD VIP NEWS
जौनपुर, सिकरारा।
विकासखंड सिकरारा अंतर्गत सिकरारा चौराहे पर क्षेत्र की गंभीर बिजली समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ ओपी द्वारा की गई शिकायत पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से जनता परेशान थी। इस मुद्दे को लेकर अभिषेक सिंह ने वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी। जनता की आवाज को गंभीरता से लेते हुए कृपा शंकर सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, अगर 24 घंटे संभव न हो।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय ग्रिड पर अत्यधिक लोड के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है, लेकिन जल्द सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर सिकरारा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, जिससे शांति व्यवस्था बनी रही।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अभिषेक सिंह के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वे जनता की आवाज बनकर ऐसे जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे।