AZAD VIP NEWS
जौनपुर।
कोतवाली मड़ियाहूं क्षेत्र के परसथ गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, परसथ गांव निवासी आकाश (18 वर्ष) पुत्र कमलेश को 13 जुलाई को पड़ोसियों मोनू, राजेश और सूरज ने कहासुनी के बाद बुरी तरह पीट दिया था। इस हमले में आकाश के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।
घटना के बाद परिजन उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे। हालत बिगड़ने पर रविवार को उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है।
पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और आरोपितों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश