-->

Notification

×

Iklan

बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा: मनबढ़ों ने कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या की

बुधवार, 30 जुलाई 2025 | 11:06:00 pm WIB Last Updated 2025-07-30T17:36:37Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर (केराकत) | बुधवार, 30 जुलाई 2025
कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव की चौहान बस्ती में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 21 वर्षीय युवक शमशेर चौहान की कुल्हाड़ी और चाकू से निर्मम हत्या कर दी गई।

शमशेर, जो मुंबई में कार्यरत था, हाल ही में धान की खेती के लिए अपने गांव आया था। उसकी बहन काजल चौहान, जो कक्षा 12वीं की छात्रा है, लंबे समय से गांव के ही पड़ोसी युवक शिवम सिंह द्वारा परेशान की जा रही थी।
इस बात की जानकारी जब शमशेर को हुई तो उसने शिवम को समझाते हुए दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी थी। इसी बात से नाराज होकर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे शिवम अपने तीन साथियों के साथ गांव के सरकारी ट्यूबवेल पर पहुंचा, जहां शमशेर का छोटा भाई सूरज पाइप डाल रहा था। पहले सूरज की पिटाई की गई, और जब शमशेर उसे बचाने के लिए दौड़ा तो गांव के गोदाम के पास शिवम और उसके साथियों ने उस पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया।

स्थानीय लोग शमशेर को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh