-->

Notification

×

Iklan

चैन स्नैचिंग के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में गोली

रविवार, 6 जुलाई 2025 | 12:53:00 pm WIB Last Updated 2025-07-06T07:23:56Z
    Share

               AZAD VIP NEWS
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुसरना गांव में 12 जून को एक महिला से हुई चैन स्नैचिंग की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी चंद्रदीप पटेल के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे के पास मौजूद हैं। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वाराणसी निवासी चंद्रदीप घायल हो गया, जबकि उसका साथी लवकुश पाल फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

पुलिस पूछताछ में चंद्रदीप ने लूटी गई चेन को काशीराम आवास, शिवपुर में बेचने की जानकारी दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने संजय सेठ को गिरफ्तार किया, जिसने 20 हजार रुपये में चेन खरीदकर उसे गला देने की बात कबूली। संजय के पास से 4.4 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया गया।

चंद्रदीप और संजय दोनों के खिलाफ वाराणसी और जौनपुर में लूट व आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और गला हुआ सोना बरामद किया है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय, निरीक्षक विजय शंकर यादव, प्रभारी एसओजी केके सिंह और उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश


×
New Update Just Now Refresh