AZAD VIP NEWS
सिकरारा (जौनपुर), 5 जुलाई 2025: जनपद जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसना गांव में शनिवार सुबह करीब 9 बजे आम के पेड़ से आम तोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट और गाली-गलौज में बदल गया।
पीड़ित अमन सरोज के अनुसार, दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें पहले दौड़ाकर गाली दी, फिर गला दबाकर जमकर पीटा। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने सिकरारा थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय समझौता करने का दबाव बना रही है। अमन सरोज ने कहा, “दूसरा पक्ष ठाकुर बिरादरी से है और गांव में उनकी दबंगई आए दिन देखने को मिलती है।”
इस संबंध में जब सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया, “मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश