-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, गांव में पसरा मातम

सोमवार, 28 जुलाई 2025 | 3:31:00 pm WIB Last Updated 2025-07-28T10:01:48Z
    Share
AZAD VIP NEWS
ठाकुर के खेत में करंट से हुई थी दर्दनाक मौत

सिकरारा, जौनपुर |
जनपद जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय मातम की लहर दौड़ गई जब गांव के एक गरीब वनवासी परिवार की मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठी। ग्रामीणों की आंखें नम थीं और पूरा गांव गमगीन माहौल में डूबा हुआ था।

जानकारी के अनुसार, मां और बेटा खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। खेत ठाकुर परिवार का बताया जा रहा है। उसी दौरान वहां गुजर रही एक हाईटेंशन लाइन से खेत में करंट फैल गया। करंट की चपेट में पहले बेटा आया, और उसे बचाने दौड़ी मां भी झुलस गई। मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

आज सुबह गांव से एक साथ दोनों की अर्थी उठी। किसी के कंधे पर मां की लाश थी तो किसी के कंधे पर बेटे की। यह दृश्य देखकर हर आंख नम थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार बेहद गरीब था और रोजी-रोटी के लिए खेतों में मेहनत मजदूरी करता था।

लापरवाही से गई दो जानें
ग्रामीणों का कहना है कि खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की हालत बेहद खतरनाक थी और विभाग को कई बार इसकी सूचना दी जा चुकी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इन दो बेकसूर जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन?

प्रशासन मौन, गांव में आक्रोश
घटना के बाद न तो बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई। गांव में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh