AZAD VIP NEWS
सिकरारा, जौनपुर |
थाना सिकरारा क्षेत्र के सतलपुर गांव में पुरानी खुन्नस के चलते एक युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित आशीष कुमार यादव पुत्र राम अकबाल यादव ने आरोप लगाया है कि रविवार को लगभग दोपहर 3 बजे गांव के ही दबंग सचिन यादव पुत्र महेंद्र यादव उर्फ पप्पू उनके दरवाजे पर चढ़ आए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि “मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो इस बार जान से मार दूंगा।”
पीड़ित ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी विपक्षियों द्वारा लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत है, परंतु अब जान से मारने की धमकी मिलना गंभीर चिंता का विषय है।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि विपक्षी आए दिन क्षेत्र में हरे पेड़ कटवाते हैं, जिससे उनकी पुलिस से सांठगांठ बनी रहती है और इसी वजह से पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। सूचना देने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची थी, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
आशीष यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदार सिकरारा पुलिस होगी। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश