AZAD VIP NEWS
जौनपुर, 13 जुलाई:
सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'द्वीटर' (Twitter) पर शिकायत प्राप्त होने के बाद की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम कुमार पुत्र उदयराज, निवासी ग्राम उगापुर, थाना सिकरारा, द्वारा सोशल मीडिया पर 'विक्रान्त' नामक आईडी से श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस पर एक यूजर द्वारा आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सिकरारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टकर्ता की पहचान सुनिश्चित की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष सिकरारा ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश