AZAD VIP NEWS
वाराणसी, शिवपुर।
शनिवार सुबह वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक 25 वर्षीय महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना स्टेशन पर मौजूद लोगों के लिए बेहद दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाली थी।
मृतका की पहचान चंदौली जनपद के गोरखा (धीना) निवासी कृष्णा कुमार की पत्नी मंजू यादव (25) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंजू प्लेटफॉर्म पर मोबाइल फोन पर किसी से जोरदार बहस कर रही थी। झगड़े के बाद उसने अपना मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रख दिया और पास से गुजर रही मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी।
सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस जांच जारी है और मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी समीक्षा की जा रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश