Azad Vip News
जौनपुर (महाराजगंज/पवारा)। जनपद के पवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा दोदक गांव निवासी गंगा प्रसाद यादव पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि गंगा प्रसाद ने उसे शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया और जब वह गर्भवती हुई तो ज़बरदस्ती दवाएं खिलाकर दो बार गर्भपात भी कराया।
युवती, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, ने बताया कि लगातार दबाव बनाने पर 15 जुलाई 2024 को गंगा प्रसाद यादव ने मुंगराबादशाहपुर के दौलतिया मंदिर में उससे विवाह किया और मुंगरा बाजार में एक प्राइवेट कमरे में साथ रहने भी लगा। लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है।
पीड़िता के अनुसार, जब आरोपी की पहली पत्नी को इस बारे में जानकारी हुई तो वह कमरे पर पहुंचकर मारपीट करने लगी और बताया कि गंगा प्रसाद उसका पति है। इसके बाद गंगा प्रसाद का व्यवहार भी बदल गया, वह मारपीट करने लगा और युवती को छोड़ने की धमकी देने लगा।
पीड़िता ने पवारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच जारी है। जांच के बाद उचित धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आरोपी गंगा प्रसाद यादव स्थानीय झांकी और ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों का संचालन करता है। पीड़िता ने बताया कि वह बनारस से जौनपुर आई थी, उसी दौरान गंगा प्रसाद से जान-पहचान हुई, जो धीरे-धीरे नज़दीकियों में बदल गईं।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश