AZAD VIP NEWS
जौनपुर, 17 जुलाई। जिले में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब मिश्राइन पट्टी गांव के पश्चिमी इलाके में शीशम के पेड़ से एक 18 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान नारीपुर निवासी माता दयाल गौतम के पुत्र अर्जुन गौतम के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना के पीछे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। अर्जुन की जेब से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घर से बुलाकर ले गए थे
परिजनों के अनुसार, 15 जुलाई की शाम अर्जुन घर पर अकेला था, जब परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस में एक जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे। इसी दौरान किसी का फोन आया, जिसके बाद अर्जुन घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने 16 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रेम प्रसंग बना काल?
परिजनों ने बताया कि अर्जुन की बातचीत मतरी गांव की एक लड़की से होती थी। लड़की के घरवालों की ओर से उन्हें कई बार धमकियां भी दी गई थीं। परिजन इस मौत को पूर्व नियोजित साजिश बता रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि घटना की सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि यदि यह हत्या है तो दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
अर्जुन के पिता माता दयाल गौतम आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बेटे की असमय और रहस्यमयी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। परिजनों का कहना है कि अर्जुन की किसी से दुश्मनी नहीं थी, और वह एक साधारण युवक था। ऐसे में उसकी संदिग्ध हालात में मौत से पूरा गांव सकते में है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश