थाना सिकरारा पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के खिलाफ थाना सिकरारा पर मु0अ0सं0-253/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त अफजल पुत्र अताउल्ला निवासी ग्राम टेकारी थाना सिकरारा,बरामदग एक देशी तमंचा,दो जिंदा कारतूस,गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक रामनिवास,उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह,कांस्टेबल पंकज यादव,कांस्टेबल विपिन यादव पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश