-->

Notification

×

Iklan

प्रेम विवाह के दो माह बाद ही दहेज की मांग, मारपीट कर घर से निकाला — पति समेत 10 ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज

सोमवार, 28 जुलाई 2025 | 3:23:00 pm WIB Last Updated 2025-07-28T09:53:46Z
    Share
AZAD VIP NEWS
जौनपुर, 28 जुलाई:
प्रेम जाल में फंसाकर विवाह करने के दो माह बाद ही एक महिला को दहेज में पाँच लाख रुपये नकद और कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने न केवल उसे मारा-पीटा, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भी निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने पति सहित कुल 10 ससुरालीजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कॉलोनी (कन्हईपुर) में अपने मायके में रह रही प्रिया यादव ने शनिवार को थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका प्रेम संबंध हर्ष सिंह (निवासी रामनगर रीठी, थाना सिकरारा) से चल रहा था।
प्रिया के मुताबिक, 17 मार्च 2025 को हर्ष सिंह उसे घर से भगा कर ले गया, और बाद में 12 मई को प्रयागराज स्थित आर्य समाज मंदिर में लिखापढ़ी कर उससे विवाह किया। विवाह के बाद दोनों दिल्ली चले गए, जहाँ कुछ दिन बाद ही हर्ष ने प्रिया से दहेज में पाँच लाख रुपये नकद व एक कार की मांग शुरू कर दी।

प्रिया का आरोप है कि जब उसने मांग पूरी करने से इनकार किया, तो उसे उसकी सास अनीता सिंह के उकसावे पर मारपीटा गया, और ससुराल के अन्य सदस्यों ने जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि अंततः उसे घर से निकाल कर बेघर कर दिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रिया यादव की तहरीर पर पति हर्ष सिंह, ससुर रमापति सिंह, सास अनीता सिंह, ननद शिवानी एवं निकिता, देवर रोहित सहित कुल 10 नामजद आरोपितों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh