AZAD VIP NEWS
जौनपुर (कोतवाली):
शहर के बलोच टोला मोहल्ले में सोमवार रात एक सनसनीखेज घटना में एक युवक ने अपनी विधवा प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान शकीमुन निशा के रूप में हुई है, जो मोहल्ले के ही स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी थीं।
सूत्रों के अनुसार, शकीमुन का पड़ोस में किराए पर रहने वाले रुस्तम नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर कहासुनी और फिर सुलह होती रहती थी। सोमवार रात करीब 8 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि रुस्तम ने चाकू से शकीमुन पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के बेटे जावेद ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रुस्तम पुत्र अज्ञात, निवासी बरदह, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर