-->

Notification

×

Iklan

सिकरारा, जौनपुर: समाघगंज भवानीपुर मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा,उपचार के दौरान तीन की मौत

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 | 12:46:00 pm WIB Last Updated 2025-07-10T07:23:23Z
    Share
जौनपुर: जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाघगंज भवानीपुर मोड़ पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह भीषण दुर्घटना बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर के चलते हुई।

मृतकों की पहचान सौरभ कुमार गौड़ (पुत्र विनोद गौड़, निवासी मतरी मथुरा), श्वेता कुमारी (पुत्री समरजीत गौतम, निवासी टेकरी, सिकरारा), तथा रामपाल (पुत्र शिव मूरत चौहान, निवासी चक इंग्लिश हसनपुर, सिकरारा) के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं, हादसे में शामिल टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि, “यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें तीन युवाओं की जान चली गई। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh