-->

Notification

×

Iklan

विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, 20 मिनट खड़ी रही ट्रेनजंघई जंक्शन के पास की घटना, खुदकुशी के कारणों की जांच जारी

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 | 1:43:00 pm WIB Last Updated 2025-07-10T08:13:38Z
    Share
मीरगंज (जौनपुर):
जौनपुर-प्रयागराज रेलमार्ग पर बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना में एक नवविवाहिता ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना जंघई जंक्शन के पश्चिम स्थित सेमरी भोगीपुर गांव के पास की है, जहां दुर्ग से छपरा जा रही सारनाथ एक्सप्रेस के सामने विवाहिता ने छलांग लगाई। हादसे के चलते ट्रेन को लगभग 20 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा।

मृतका की पहचान ऋतु (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बरसठी थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव की पुत्री थी। जानकारी के अनुसार, ऋतु कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल रामपुर कला गांव से मायके आई थी। बुधवार को सुबह 11 बजे वह घर से निकली और सेमरी भोगीपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही सारनाथ एक्सप्रेस नजदीक आई, उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ट्रेन चालक ने तत्काल ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर कोमल सिंह को सूचना दी, जिन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी दी। शव को 20 मिनट बाद ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की गई है और खुदकुशी के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा है।

> नोट: ऋतु की शादी हाल ही में 4 जून को हुई थी, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है। परिजन और गांव वाले घटना से स्तब्ध हैं।

रिपोर्ट : प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh