-->

Notification

×

Iklan

डी.फार्मा के छात्र का घर में मिला शव,लगी गोली,क्षेत्र में मचा हड़कंप!

शनिवार, 7 जून 2025 | 6:49:00 pm WIB Last Updated 2025-06-29T06:43:58Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
सिंगरामऊ (जौनपुर): क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित लालगंज बाजार में शुक्रवार को डी. फार्मा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई। उसके सिर में गहरी
स्वजन ने फोटो -स्वजन गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोक दिया। एसपी डा. कौस्तुभ के मौका मुआयना करं समझाने-बुझाने व नामजद आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद शाम को पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। आरोपित को पुलिस ने शांम को गिरफ्तार कर लिया।
उसके सिर मे गहरी चोट थी।
बाजार निवासी हौंसिला गौतम का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप गौतम आटोरिक्शा चलाने के साथ ही डी. फार्मा की पढ़ाई भी कर रहा था। भाड़ा कैंसिल होने पर आटोरिक्शा लेकर घर आ गया। कुछ देरबाद परिवार की छोटी बच्ची घर के बाहर छोटे कमरे में. गई तो दिलीप को खून से लथपथ देख शोर मचाने लगी। स्वजन पीएचसी लाए। डाक्टरों ने जिला अस्पताल ले जाने को कहा। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन का कहना था कि दिलीप की गोली मारकर हत्या की गई है। पता चलने पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता कार्रवाई करने की मांग करने लगे। फोरेंसिक टीम ने आकर साक्ष्य संकलित किए। एसपी डा. कौस्तुभ, एएसपी आयुष श्रीवास्तव (सिटी), आतिश सिंह (ग्रामीण) सीओ सदर परमानंद कुशवाहा, सीओ शाहगंज अजित सिंह चौहान भी आ गए। थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि पिता हौंसिला प्रसाद की तहरीर पर खानपुर अभिषेक यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh