कुशीनगर के सेवरही क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई है जिसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और माथे पर गोली लगने का निशान था। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी मिली। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
सेवरही क्षेत्र के मठिया भोकरिया गांव में चाफ नहर शाखा के किनारे झाड़ियों में बुधवार की सुबह एक तीस वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के हाथ, पांव व सिर के पीछे धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, जबकि माथे प्रथम दृष्टया गोली मारा जाना प्रतीत हो रहा था।
निर्मम घटना मे मृतक के प्रतिरोध का निशान मिला है। मृतक की बाइक घटनास्थल से करीब सात सौ मीटर दूर धर्मपुर पर्वत गांव में उक्त नहर शाखा की पटरी पर बने पिच सड़क के किनारे मिली। एडिशनल एसपी, सीओ, फारेंसिक व स्वाट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख जांच में जुटी है।
सुबह खेत की तरफ गए किसी ग्रामीण ने नहर पुलिया से 100 मीटर पश्चिम सड़क पर बिखरा खून व मांस के टुकड़े देख शोर मचाया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इधर धर्मपुर पर्वत में सड़क के किनारे झाड़ियों में लावारिस पड़ी अपाची बाइक संख्या यूपी 57 एएच 9426 जिसके इग्नीशन में चाभी लगी थी को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे एसएचओ धीरेंद्र राय व एसआई रणजीत सिंह बघेल ने पड़ताल की। मृतक का चेहरा विकृत हो गया था। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर व मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड व डीएल मे अंकित सूचनाओं के आधार पर मृतक की पहचान कसया क्षेत्र के बतरडेरा निवासी अनिल यादव पुत्र बब्बन यादव के रुप में हुई।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव उत्तर प्रदेश जौनपुर