-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर तेजी बाजार में गोली मारकर युवक की हत्या!

रविवार, 22 जून 2025 | 6:43:00 pm WIB Last Updated 2025-06-22T13:13:27Z
    Share
जौनपुर के रविवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोस्तों ने विवाद के बाद युवक के सीने में गोली मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला तेजी बाजार थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव का है।
गांव निवासी मयंक उर्फ छोटू पुत्र बांके लाल गौतम रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित एक बगीचे में गया था। इसी दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मयंक को गोली मार दी गई। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मयंक की मां मैना ने बताया- सुबह करीब 10 बजे मयंक ने मुझसे दो बिस्कुट मांगे और खाकर कहा कि दोपहर में लौटकर खाना खाऊंगा, क्योंकि ठंडा खाना अच्छा नहीं लगता। मैंने कहा ठीक है। फिर वह दोस्तों के साथ बगीचे में खेलने चला गया। करीब 1 बजे गांव में शोर हुआ कि बगीचे में गोली चल गई है।

उन्होंने बताया- गांव के दो लोग भोंडा और मेरे देवर का बेटा मयंक को पीठ पर लादकर लेकर आ रहे थे। जब हमने पूछा कि छोटू कहां है, तो भोंडा ने कहा वह नौपेड़वा बाजार गया है। गांव के कुछ लोग कह रहे थे कि उसे गुजरात नहीं जाने देंगे।
8 दिन पहले हमने सुना था कि गांव के कुछ लोग कह रहे थे कि वे उसे जान से मार देंगे। बताया जा रहा है कि मयंक मजदूरी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।
रिपोर्ट : प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh