जौनपुर जनपद में 15 महीने पहले हुए भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिकरारा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने इस हत्याकांड से जुड़े 13 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तथा 8 अन्य के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इस कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को प्रशासन की सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह संदेश स्पष्ट है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अब कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों पर भी नजर बनाए हुए है।
रिपोर्ट : प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश