-->

Notification

×

Iklan

एमपी बिड़ला सीमेंट की टीम ने गांव-गांव, कस्बा-कस्बा पहुंच कर किया ग्राहकों को जागरूकसीमेंट की गुणवत्ता और टिकाऊपन की जानकारी दी गई

बुधवार, 25 जून 2025 | 6:08:00 pm WIB Last Updated 2025-06-29T06:42:41Z
    Share
जनपद जौनपुर मे एमपी बिड़ला सीमेंट की टीम ने हाल ही में एक जनजागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीण और कस्बाई इलाकों का दौरा किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को निर्माण कार्य में सही सीमेंट चुनने के महत्त्व को समझाना और एमपी बिड़ला सीमेंट की खासियतों से अवगत कराना था।
इस दौरान टीम ने विभिन्न गांवों और कस्बों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया, स्थानीय दुकानदारों व निर्माण से जुड़े कारीगरों को सीमेंट की गुणवत्ता, मजबूती, टिकाऊपन और जलवायु-प्रतिरोधक क्षमता के बारे में जानकारी दी।
कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि एमपी बिड़ला सीमेंट आधुनिक तकनीक से निर्मित है और यह हर मौसम में मजबूत निर्माण की गारंटी देता है। अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं, उत्पाद प्रदर्शन और क्विज़ जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीणों ने भी टीम की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें बेहतर जानकारी मिली और अब वे निर्माण में गुणवत्ता को प्राथमिकता देंगे।
इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से एमपी बिड़ला सीमेंट ने न सिर्फ अपने ब्रांड को ग्रामीण जनता के करीब लाने का प्रयास किया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम उठाया!
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh