-->

Notification

×

Iklan

शादी शुदा दुल्हन प्रेमी संग गहनों समेत फरार,परिजनों ने पुलिस से की शिकायत!

बुधवार, 25 जून 2025 | 9:32:00 pm WIB Last Updated 2025-06-25T16:02:39Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जनपद जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर मचहटी गांव निवासी राधेश्याम मौर्य की 25 वर्षीय विवाहिता पुत्री की अपने प्रेमी के साथ घर से फरार होने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि विवाहिता अपने मायके से करीब 7 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान लेकर प्रेमी संग भाग गई है।

परिजनों के अनुसार, युवती की शादी चंदवक थाने के रतनूपुर के भैंसा गांव में हुई थी, लेकिन वह कुछ दिनों से मायके हीरापुर मचहटी में रह रही थी। इस दौरान उसका संपर्क बिशनपुर लेबरुआ निवासी किशन कुमार से हो गया, जो कि उसका प्रेमी बताया जा रहा है। मौका देखकर युवती प्रेमी संग गहनों व अन्य कीमती सामान को लेकर फरार हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि किशन कुमार और युवती को भगाने में गांव के ही चार-पांच युवकों ने सहयोग किया है, जिनके नाम ज्ञानी कुमार, सतीश कुमार, शशि कुमार और ऋषि कुमार बताए जा रहे हैं। ये सभी बिशनपुर लेबरुआ गांव के निवासी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार विवाहिता और उसका प्रेमी बजरंग नगर बाजार के एक स्थानीय स्वर्णकार के यहां गहनों को बेचकर नकदी प्राप्त कर चुके हैं। इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से युवती को शीघ्र बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है।
रिपोर्ट : प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh