(AZAD VIP NEWS)
उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक युवती ने अपने सहेली के भाई पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करके उसे वायरल करने का आरोप लगाया। इस मामले में युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
युवती का आरोप है कि उसकी सहेली का भाई सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गलत और अभद्र टिप्पणियाँ कर रहा है और उसे वायरल कर रहा है।
जब युवती ने आरोपी से बात की तो उसने यह कहकर बचाव किया कि वह उससे बहुत प्यार करता है। युवती ने स्पष्ट किया कि अगर वह उसकी सहेली का भाई है, तो वह भी उसके लिए भाई समान है।
सिकरारा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने आरोपी को थाने बुलाया और सख्त फटकार लगाई। युवती ने बताया कि उसे कानूनी कार्रवाई नहीं चाहिए, बस आरोपी को समझाया जाए कि वह दोबारा ऐसी गलती न करे।
उसके बाद में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को समाप्त कर दिया और गलती मानते हुए समझौता कर लिया।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता किसी कानूनी कार्रवाई के पक्ष में नहीं थी, इसलिए आरोपी को सख्ती से समझा दिया गया और दोनों पक्षों में आपसी सुलह करवा दी गई है!
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश