-->

Notification

×

Iklan

प्रमोद यादव हत्याकांड: 15 महीने बाद एक और आरोपी गैंगस्टर संगम यादव गिरफ्तार

शनिवार, 28 जून 2025 | 1:56:00 pm WIB Last Updated 2025-06-28T11:45:51Z
    Share

सिकरारा, जौनपुर — भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्याकांड में 15 महीने बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह बरगुदर पुल से गैंगस्टर संगम यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी संगम यादव हुसैनाबाद थाना शाहगंज क्षेत्र का निवासी है।
प्रमोद यादव की हत्या शादी का कार्ड देने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। यह वारदात सिकरारा थाना क्षेत्र के सीठापुर गांव में हुई थी।

हत्या के तुरंत बाद पीड़ित परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस केस में एक और आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने केस को और मजबूत किया है।

सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया, "हत्याकांड के सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"

रिपोर्ट:प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh