-->

Notification

×

Iklan

मछलीशहर विधायक के पी.ए. और ग्रामीण के बीच झड़प का ऑडियो वायरल, जमीन विवाद को लेकर तीखी नोकझोंक

सोमवार, 23 जून 2025 | 9:58:00 pm WIB Last Updated 2025-06-29T06:43:12Z
    Share
मछलीशहर: मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के निजी सहायक (P.A.) और बसेरवा गांव निवासी शेषमणि यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर कथित रूप से हुई तीखी झड़प का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल और "देख लेने" जैसी धमकी भरी भाषा सुनाई दे रही है। संवाद की भाषा तू-तड़ाक और आक्रामक शैली में है, जिससे मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह विवाद एक जमीन के टुकड़े को लेकर है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है।

इस तरह के मामलों में जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोगों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, और यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

 रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश
×
New Update Just Now Refresh