जनपद जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने नाना नानी के साथ पहुंची थाने!
पड़ोस के पवन यादव पर छेड़खानी व दुष्कर्म करने का लगाई आरोप!
युवती के नाना नानी ने बताया कि रात के 1:00 बजे सोई हुई युवती को पड़ोस के पवन यादव ने मुंह दबाकर घर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म करने का किया प्रयास तो किसी तरह पीड़िता ने जोर जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी पवन यादव युवती को छोड़कर फरार हो गया!
सुबह होते ही पीड़िता अपने नाना नानी के साथ थाने पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई!
जब थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है!
Azad vip news