-->

Notification

×

Iklan

आर्मी के जवान सौरव यादव की हार्ट अटैक से मौत, परिजन में मचा कोहराम!

बुधवार, 16 अप्रैल 2025 | 4:30:00 pm WIB Last Updated 2025-04-16T11:00:20Z
    Share
अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवान सौरभ यादव का निधन रविवार को हृदयाघात से हो गया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव सिकरारा पहुंचा। सौरभ यादव सिकरारा (इटहवां) गांव के लालबहादुर यादव के छोटे पुत्र थे। रविवार को परिजनों को फोन पर उनकी मृत्यु की सूचना मिली। इस दुखद समाचार से पूरे गांव में शोक छा गया।
सेना के अधिकारियों ने फौजी के पिता को सूचित किया कि वे पार्थिव शरीर को विमान से लाएंगे। मंगलवार को पार्थिव शरीर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बुधवार सुबह उन्हें गांव लाया गया।

जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। सिकरारा चौराहे पर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के बजाय सेना के वाहन में शव न लाए जाने पर विरोध जताया। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और परिजनों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों ने अपने गांव के वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh