-->

Notification

×

Iklan

ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी यात्रियों से भरी रोडवेज बस,तीन लोग घायल!azad vip news

रविवार, 27 अप्रैल 2025 | 3:54:00 pm WIB Last Updated 2025-04-27T10:24:40Z
    Share
जौनपुर।  सिकरारा थाने की चंद कदम की दूरी पर जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर शनिवार की शाम एक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से रोडवेज बस टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा ट्राली में बुरी तरह से फंस गया। दुर्घटना में बस चालक सहित तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया,बस चालक की गम्भीर हालत बताई गई। आवागमन दुरुस्त कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर डिपो की बस मछलीशहर की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही थी,स्थानीय लोगो की माने तो बस चालक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे सामने से आ रहे ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई,टक्कर इतना जोरदार था  कि  तेज आवाज के साथ धूल और धूएं का गुबार उठा,बस चालक चंद्रेश विश्वकर्मा 42 वर्ष गम्भीर रूप से घायल होकर अपनी ही सीट में फंस गए,  मौके पर राहगीरों व पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उन्हें बस से बाहर निकाला।साथ ही बस में आगे बैठी  दो यात्री अपेक्षा यादव पुत्री लालता यादव,कन्धरापुर,आजमगढ़ व प्रिया सिंह निवासी जीयनपुर आजमगढ़ को भी हल्की चोट लगी।घायलों को एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल भेजा गया।उपनिरीक्षक आनन्द राय जेसीबी मंगाकर दोनों वाहनों को हटवाकर आवागमन दुरुस्त कराया।
Azad vip news 
×
New Update Just Now Refresh