-->

Notification

×

Iklan

दस हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 | 3:54:00 pm WIB Last Updated 2025-04-08T10:24:56Z
    Share
Gazipur News: वाराणसी मंडल के एंटी करप्शन की टीम ने रेवतीपुर थाने में तैनात दारोगा लल्लन यादव को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने दारोगा लल्लन यादव के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे अपने साथ वाराणसी शहर कोतवाली में ले गई, जहां बैठा आरोपित दरोगा न्यायालय लल्लन यादव में पेश करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दारोगा ने आख्या भेजने के लिए पीड़ित से रुपये मांगे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी। टीम ने योजना बनाकर उसे सोमवार को दबोच लिया। 
रेवतीपुर थाना कल्याणपुर निवासी नंदलाल यादव की 28 फरवरी को उसके पट्टीदार रामबचन यादव के साथ मारपीट हुई थी। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए नंदलाल ने सात मार्च को न्यायालय में बीएनएस 175 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। इसी प्रार्थना पत्र पर रेवतीपुर थाने को आख्या देनी थी। इसी को लेकर थाने में तैनात दारोगा लल्लन यादव नंदलाल से रुपये की डिमांड कर रहा था। वह बार-बार पीड़ित को परेशान भी करता था। पीड़ित नंदलाल दारोगा की हरकतों से परेशान हो गया और उसने इसकी शिकायत वाराणसी मंडल के एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि टीम के साथ सोमवार को जिले में पहुंच गए। दारोगा ने पहले नंदलाल को रेवतीपुर के लिट्टी चोखा ढाबे पर बुलाया। इसके बाद थोड़ी दूरी पर रेवतीपुर थाने के पीछे बुलाया। यहां दारोगा ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की। नंदलाल से दारोगा ने जैसे दस हजार रुपये रिश्वत लिया, एंटी करप्शन की टीम उसे रंगे हाथों दबोच लिया। शहर कोतवाली में उस पर केस दर्ज कराया गया।
एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि आरोपित दारोगा देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना के बतरौली पांडेय गांव का रहने वाला है। वर्ष 1991 में सिपाही के पद पर इसकी नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2024 में उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई और जुलाई 2024 से ही रेवतीपुर थाने पर तैनात था।
AZAD VIP NEWS
×
New Update Just Now Refresh