azad vip news:तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सकरा रामपुर गांव में द एक माह से चल रहे भूमि विवाद को लेकर रविवार की देरशाम कहासुनी के दौरान एक पक्ष खून-खराबा पर आमादा हो गया।
धारधार हथियार लेकर करीब चार लोग दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने घर पर चढ़ आए। गांव निवासी प्रेमचंद्र तिवारी व दिनेश चंद्र तिवारी के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है। प्रेमचंद्र तिवारी ने थाने में प्रार्थना दिया कि दूसरा पक्ष असलहे लेकर जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हमला कर दिया। आसपास के लोगों के जुटने व यूपी-112 पुलिस टीम के तुरंत मौके पर पहुंच जाने से उनकी जान बची। किसी ने पूरी घटना की वीडियो रिकार्डिंग कर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
AZAD VIP NEWS