पुणे शहर के विश्रांतवाड़ी थाना में 15 अप्रैल को युवती के गुमशुदगी का दर्ज हुआ है मुकदमा
सिकरारा गुमशुदा युवती की तलाश में पुणे शहर की पुलिस सोमवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।थाने पर पूछताछ चल रही है। उक्त युवक का एक दिन बाद आज ही मंगलवार को विवाह होना था जिसकी तैयारी परिजन कर रहे थे। पुलिस द्वारा अचानक हुई इस कार्रवाई से युवक के परिजनो की आशाओं पर पानी फिर गया।वही जानकारी होने पर कन्या पक्ष के लोगों द्वारा विवाह से इनकार का मामला चर्चा में है। चर्चा यह भी है कि उक्त विवाह बचाने के लिए दोनों पक्षों के लोगो द्वारा थाना परिसर से बाहर दोनों पक्षों द्वारा बातचीत चल रहा है।
पुणे शहर के विश्रांतवाड़ी थाना से आई पुलिस टीम ने बताया कि विगत 15 अप्रैल को थाना क्षेत्र से एक युवती के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुआ था। काल डिटेल के आधार पर वे सिकरारा थाना क्षेत्र के एक युवक को संदिग्ध मानकर थाना पुलिस टीम की के साथ पूछताछ हेतु एक युवक को हिरासत में लेकर बातचीत कर रहे है।
Azad vip news