AZAD VIP NEWS JAUNPUR: खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम शर्मनाक घटना हुई। शौच के लिए खेत की तरफ गई 15 वर्षीय किशोरी को कामांध युवक ने हवश का शिकार बना डाला। पीड़िता के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित को धर दबोचा।पीड़ित किशोरी ननिहाल में रहकर नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। देरशाम किशोरी शौच के लिए ननिहाल से कुछ दूरी पर खेत में गई थी। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद गांव का ही विपुल यादव ने उसे पकड़ लिया। खींचते हुए खेत में ले जाकर आतंकित कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर भाग गया। पीड़िता ने किसी तरह ननिहाल पहुंचकर आपबीती बताई। पीड़िता को लेकर उसका मामा थाने पहुंचा और आरोपित विपुल यादव के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय व उनके हमराहियों ने मिले सुराग पर रविवार की सुबह 11 बजे आरोपित विपुल यादव खेतासराय रेलवे स्टेशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया पीड़िता का जिला महिला अस्पताल भेजकर मेडिकल मुआयना कराया गया है। उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है!
AZAD VIP NEWS